लोगों की राय

जीवनी/आत्मकथा >> कवि प्रदीप

कवि प्रदीप

सुधीर निगम

प्रकाशक : भारतीय साहित्य संग्रह प्रकाशित वर्ष : 2017
पृष्ठ :52
मुखपृष्ठ : ई-पुस्तक
पुस्तक क्रमांक : 10543
आईएसबीएन :9781610000000

Like this Hindi book 0

राष्ट्रीय चेतना और देशभक्तिपरक गीतों के सर्वश्रेष्ठ रचयिता पं. प्रदीप की संक्षिप्त जीवनी- शब्द संख्या 12 हजार।


भैंस को कब्जे में करने के लिए या अक्ल के पीछे लेकर फिरने के लिए डंडा की बड़ी बहन, लाठी अस्तित्व में आई। लाठी ने सबसे पहले पशुधन (भैंस) को कब्जे में किया। एक लोक कथा है- एक बूढ़ा आदमी अपनी भैंस लिए पैंठ जा रहा था। उस समय तक लाठी और भैंस का साथ नहीं था अतः बूढ़े के पास लाठी नहीं थी। रास्ता सुनसान था। अचानक पता नहीं कहां से एक लाठीधारी आ गया। उसने बूढ़े पर लाठी तानकर कहा, ´´ऐ बुड्ढे़, यह भैंस मुझे दे दे नहीं तो इस लाठी से तेरा सिर फोड़ दूंगा।´´ बूढ़े ने डर कर अपनी भैंस उसे दे दी। लाठीधारी एक हाथ में लाठी और दूसरे हाथ में भैंस की पगही पकड़े अकड़कर चलने लगा।

बूढ़ा भी उसके पीछे-पीछे चलता चला जा रहा था। काफी दूर जाने के बाद उसने लाठीधारी से कहा, ´´भैया, मैं बूढ़ा आदमी, चलते-चलते थक गया हूँ। अपनी लाठी मुझे दे दो तो उसके सहारे चल लूंगा।´´ लाठीधारी ने अपनी लाठी बूढ़े को दे दी। थोड़ी देर बाद बू़ढ़ा लाठी तानकर गरजा, ´´ला मेरी भैंस इधर दे वरना तेरी खोपड़ी खोल दूंगा।´´ लाठीधारी ने भयाक्रांत होकर भैंस बूढ़े को दे दी। भैंस लेकर बूढ़े ने कहा, ´´अब चलता बन। इसी को कहते हैं, जिसकी लाठी उसकी भैंस।´´

लाठी से पहले जानवर हांके जाते थे। हरेक चरवाहे के पास एक लाठी होती थी जिससे वह अपने रेवड़ के हर प्रकार के जानवर यानी गाय, भैंस, बकरी, भेंड़ हांका करता था। आदमियों के संदर्भ में यह मुहावरा बन गया यानी एक ही लाठी से सबको हांकना। हमारे देश में अंग्रेजी राज तक यह मुहावरा सटीक रहा। सरकार एक ही लाठी से आम सत्याग्रही को हांकती थी और उसी लाठी से लाला लाजपत राय जैसे नेता को भी। लाला जी लाठी की मार से शहीद हो गए। और कोई देश होता तो उस ऐतिहासिक लाठी को सुरक्षित रखता।

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book