लोगों की राय

नई पुस्तकें >> सुबह रक्त पलास की

सुबह रक्त पलास की

उमाकांत मालवीय

प्रकाशक : स्मृति प्रकाशन प्रकाशित वर्ष : 1976
पृष्ठ :80
मुखपृष्ठ : ईपुस्तक
पुस्तक क्रमांक : 15463
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

सुबह रक्तपलाश की - उमाकान्त मालवीय का तीसरा कविता संग्रह है…


12

भीड़ की ज़रूरत है


भीड़ की ज़रूरत है

भीड़, जो दीन हो, हीन हो
सिर धुनती हो
भीड़ जो घूरे पर से
दाना बिनती हो।
भीड़, जो नायक का सगुन है, मुहूरत है।

भीड़, जो जुलूस हो, पोस्टर हो, नारा हो
भीड़,
जो जुगाली हो,
सींग, दुम, चारा हो
भीड़, जो बछिया के ताऊ की सूरत है।

भीड़, जो अंधी हो
गूंगी हो,
बहरी हो।
भीड़, जो बँधे हुए पानी सी ठहरी हो।
भीड़, जो मिट्टी के माधो की मूरत है।

0 0 0

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

लोगों की राय

No reviews for this book