लोगों की राय

नई पुस्तकें >> सुबह रक्त पलास की

सुबह रक्त पलास की

उमाकांत मालवीय

प्रकाशक : स्मृति प्रकाशन प्रकाशित वर्ष : 1976
पृष्ठ :80
मुखपृष्ठ : ईपुस्तक
पुस्तक क्रमांक : 15463
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

सुबह रक्तपलाश की - उमाकान्त मालवीय का तीसरा कविता संग्रह है…


5

एक आदिम अवज्ञा का


एक आदिम अवज्ञा का
ध्वज लिये आदम
कौन था ? कुछ याद तुमको ?
सिर्फ थे तुम हम।

व्यवस्थाओं ने हमें दी
हथकड़ी बेड़ी
मुक्ति की है शर्त पहली
भौंह हो टेढ़ी।
चलो हर शह पर उड़ायें अवज्ञा परचम।
 
मूल्य की देकर दुहाई
किये अवमूल्यन
कई खेमों में बँटें हैं
कौम के रहजन
चलो, जिसको हो गवारा जान का जोखम।

अस्वीकृतियाँ, अस्वीकृतियाँ
उलंघन क्षण-क्षण
चलो विकसित करें मिलकर
अवज्ञा दर्शन।
हर अवज्ञा की अपेक्षा, अवज्ञा एवम्।

0 0 0

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

लोगों की राय

No reviews for this book