नई पुस्तकें >> रौशनी महकती है रौशनी महकती हैसत्य प्रकाश शर्मा
|
|
‘‘आज से जान आपको लिख दी, ये मेरा दिल है पेशगी रखिये’’ शायर के दिल से निकली गजलों का नायाब संग्रह
63
ज़िन्दगी को ये सजावट तुमने दी
ज़िन्दगी को ये सजावट तुमने दी
लब थे मेरे, मुस्कराहट तुमने दी
हम जो तपती रेत पर चलते रहे
हौसलों को ये तरावट तुमने दी
सारे आलम पर तुम्हारा फ़ैज़ है
हर तरफ़ से अपनी आहट तुमने दी
हम हों, भँवरे हों, कि हो मुतरिब कोई
सबको अपनी गुनगुनाहट तुमने दी
अब अंधेरे भी उजाले बन गए
क़ल्ब को वो जगमगाहट तुमने दी
0 0 0
|
लोगों की राय
No reviews for this book