आचार्य श्रीराम शर्मा >> गायत्री की असंख्य शक्तियाँ गायत्री की असंख्य शक्तियाँश्रीराम शर्मा आचार्य
|
0 |
गायत्री की शक्तियों का विस्तृत विवेचन
खड्ग
खड्ग अर्थात तलवार। हिंसक, हत्यारे, दुष्ट-दानवों की दुरभिसंधि को दूर करने के लिए जैसे लपलपाती खड्ग अचूक औषधि है, उससे इनका मर्दन होता है, उसी प्रकार गायत्री रूपी तलवार भी जीवन प्रगति में बाधक विघ्न-बाधाओं एवं तापों पर ऐसा आक्रमण करती है कि उनके भयावने स्वरूप को चूर-चूर होना पड़ता है। गायत्री उपासक बड़ी-से-बड़ी बाधाओं को पार करता हुआ अपने उच्च लक्ष्य को पूर्ण करने में सफल होता है।
|
अन्य पुस्तकें
लोगों की राय
No reviews for this book