लोगों की राय

आचार्य श्रीराम शर्मा >> घरेलू चिकित्सा

घरेलू चिकित्सा

श्रीराम शर्मा आचार्य

प्रकाशक : युग निर्माण योजना गायत्री तपोभूमि प्रकाशित वर्ष : 2020
पृष्ठ :60
मुखपृष्ठ : ईपुस्तक
पुस्तक क्रमांक : 15491
आईएसबीएन :00000

Like this Hindi book 0

भारतीय घरेलू नुस्खे

मुँह के छाले या मसूड़ों के दरद के लिए


(१) कत्था, बबूल की छाल, बंशलोचन, मौलश्री की छाल, इलायची-इनको बीस गुने पानी में पकावें, जब तीन-चौथाई रह जाय तो गरम-गरम से कुल्ले करें।

(२) परिया कत्था, शीतल चीनी, चंदन, मुलहठी, इलायची, गावजुवाँ अकरकरा, मिश्री-इन्हें पीसकर पान के रस में गोली बना लें, इन गोलियों को मुँह में पड़ा रहने दें, धीरे-धीरे चूसते रहें।

(३) इंद्र जौ का क्वाथ शहद मिलाकर पीवें।

(४) चमेली के पत्ते पान की तरह चबावें।

(५) घी और शहद मिलाकर मुँह के भीतर पोत दें।

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book