लोगों की राय

आचार्य श्रीराम शर्मा >> घरेलू चिकित्सा

घरेलू चिकित्सा

श्रीराम शर्मा आचार्य

प्रकाशक : युग निर्माण योजना गायत्री तपोभूमि प्रकाशित वर्ष : 2020
पृष्ठ :60
मुखपृष्ठ : ईपुस्तक
पुस्तक क्रमांक : 15491
आईएसबीएन :00000

Like this Hindi book 0

भारतीय घरेलू नुस्खे

हैजा (कै-दस्त)


(१) सफेद जीरा, सोंठ, पीपर, लाल मिर्च, भुनी हींग, धनियाँ बच, अजमोद, पाड़, सेंधा नमक-इन्हें बराबर नीबू के रस में खरल करके चने के बराबर गोली बना लें। गुलाब जल के साथ आध-आध घंटे पर यह गोलियाँ दें।

(२) कासनी, इलाइची के बीज, धनियाँ सोंफ, गुलाब के फूल-इनका क्वाथ मिश्री मिलाकर दें।

(३) लोंग का चूर्ण चालीस गुने पानी में औटावें, जब तीन- चौथाई रह जाए तो उसे प्यास लगने पर थोड़ा- थोड़ा करके चम्मच से दें।

(४) आक की जड़ की छाल १ तोला, लाल मिर्च १ तोला, भुनी हींग ३ माशे-इन्हें अदरक के रस में खरल करके मूँग के बराबर गोली बना लें। यह गोली पोदीना के रस के साथ दें।

(५) प्याज का रस, पोदीना का रस, मूली का रस, अदरक का रस, एक-एक तोले मिलाकर पिलावें।

(६) सोंठ, द्वी हींग, काली मिर्च, कपूर, अफीम, केशर- इन्हें बराबर लेकर काली मिर्च जैसी गोली बना लें। पानी के साथ  दे।  (७) पीपर, जीरा, हींग, नागरमोथा, चित्रक करंज की सीरी, कुड़े की छाल, सोंठ, जायफल-इनका चूर्ण मूली के रस और प्याज के रस के साथ चटावें।

(८) गौ मूत्र में सेंधा नमक मिलाकर पिलावें।

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book