आचार्य श्रीराम शर्मा >> घरेलू चिकित्सा घरेलू चिकित्साश्रीराम शर्मा आचार्य
|
0 |
भारतीय घरेलू नुस्खे
चेहरे पर फुंसियाँ
गरमी या बरसात के दिनों में चेहरे पर जो फुंसियाँ उठ आती हैं, उनके लिए
(१) उठना आरंभ होते ही इस जगह पर काली मिर्च, सोंठ या लोंग पीसकर लेप कर दें।
(२) चोपचीनी या नीम की छाल घिसकर लगावें।
(३) यदि पूरी उठ आवें तो पकाने के लिए कपूर और घी मिलाकर लगावें।
(४) गंधक, नीलाथोथा, मुर्दासंख, कबीला, सुहागा, कपूर-इन्हें पीसकर घी में मिलाकर रख लें, इस मरहम को लगावें।
(५) नीम के पत्ते और काली मिर्च सरसों के तेल में इतने पकावें कि वे जल कर काले पड़ जावें। छानकर इस तेल को लगावें।
(६) हरड़ बहेडा, आँवला, धनियाँ इंद्र जौ, मुलहठी का जौकुट चूर्ण १ तोला एक गिलास पानी में २४ घंटे भिगोकर मथ लें और मिश्री मिलाकर पिया करें।
|