ई-पुस्तकें >> देवकांता संतति भाग 4 देवकांता संतति भाग 4वेद प्रकाश शर्मा
|
0 |
चंद्रकांता संतति के आधार पर लिखा गया विकास विजय सीरीज का उपन्यास...
***********************************
रुकावट के लिए खेद है।
- पिशाचनाथ ने अपने शब्द-जालों में फंसाकर शैतानसिंह को एक कुएं में धकेल दिया जो एक तिलिस्म ही था?
- क्या शैतानसिंह उस तिलिस्म से बाहर निकल सका?
- गुरुवचनसिंह गौरवसिंह और महाकाल के पास नकली रक्तकथा लाने वाले वे चारों ऐयार क्या गौरवसिंह के ऐयार ही थे या कोई और थे? जब विकास अपने स्टीमर से उतरकर उमादत्त के ऐयारों की नाव में पहुंचा, तो देखा, वहां ठाकुर निर्भयसिंह व अजय यानी ब्लैक ब्वाय की लाशें पड़ी थीं।
- क्या वास्तव में उनकी हत्या कर दी गई थी?
- आखिर विजय और विकास का क्या हुआ?
- क्या वे दोनों समुद्र में एक-दूसरे से मिल सके या दुश्मन के ऐयारों का शिकार हो गए?
- बलदेवसिंह की मां के साथ बलात्कार करने वाला क्या गिरधारीसिंह ही था या कोई और था?
- शामासिंह तथा उसके बेटे बलदेवसिंह क्या गिरधारीसिंह और बागीसिंह से बदला ले सके?
- तारा कौन थी? क्या वास्तव में वह बलदेवसिंह की सगी मां थी? अलफांसे ने गुरुवचनसिंह के नाम जो पत्र लिख छोड़ा था कि वह नकली गुरुवचनसिंह का रहस्य जानने उसके पीछे-पीछे जा रहा है... क्या वह पत्र वास्तव में अलफांसे ने ही लिखा था, या किसी और ने?
- अलफांसे को बहलाकर ले जाने वाली शीला नाम की ऐयारा वास्तव में शीला ही थी या कोई और थी? और वह अलफांसे को कहां ले गई?
- क्या अलफांसे उसके झांसे में आ गया?
ऐसे बहुत सारे प्रश्न हैं जिनके उत्तर मजबूरीवश यहां नहीं दिए जा सके हैं।
इन प्रश्नों के उत्तर जानने के लिए देवकांता संतति भाग 5 - 6 अवश्य पढ़ें।
***********************************
|
अन्य पुस्तकें
लोगों की राय
No reviews for this book