लोगों की राय

उपन्यास >> आशा निराशा

आशा निराशा

गुरुदत्त

प्रकाशक : सरल प्रकाशन प्रकाशित वर्ष : 2009
पृष्ठ :236
मुखपृष्ठ : ईपुस्तक
पुस्तक क्रमांक : 7595
आईएसबीएन :9781613010143

Like this Hindi book 6 पाठकों को प्रिय

203 पाठक हैं

जीवन के दो पहलुओं पर आधारित यह रोचक उपन्यास...


‘‘हां! यहां काम सदा तेज़ी से ही होता है। काम कुछ अधिक था भी नहीं।’’

टैक्सी चाणक्यपुरी की एक बिल्डिंग के नीचे जा खड़ी हुई। एक चौकीदार बिल्डिंग के नीचे खड़ा था। टैक्सी के पहुंचते ही उसने झुक कर सलाम की और पूछ लिया, ‘‘आप मिस्टर बागड़िया हैं?’’

‘‘हां!’’

‘‘मैं आपकी प्रतीक्षा में खड़ा हूं। मालिक मकान का टेलीफोन आया था कि आप आ रहे हैं।’’

‘‘तुम यहां क्या हो?’’

‘‘मैं आपके फ्लैट का चपरासी, चौकीदार और रसोइया हूं। साथ ही मालिक के मकान का रक्षक भी हूं।’’

‘‘ओह!’’ तेजकृष्ण ने उस व्यक्ति के पीछे-पीछे सीढ़ियां चढ़ते हुए पूछ लिया क्या नाम है।’’

उस व्यक्ति ने बिना घूमे ही कह दिया, ‘‘मोहसिन खाँ! मैं पाकिस्तान कोहाट का रहने वाला हूं, मगर भारत का नागरिक हूं।’’

तेजकृष्ण पाकिस्तानियों को अपने आस-पास एकत्रित होते देख विचार मग्न हो गया। आगे-आगे मोहसिन खां था, उसके उपरान्त तेजकृष्ण और उसके पीछे नज़ीर थी। ऊपर पहुंच फ्लैट का प्रवेश द्वार खोल वह एक ओर खड़ा हो गया। तेजकृष्ण और नज़ीर भीतर गये तो वे ड्राइंग रूम में पहुंच गए।

मोहसिन ने अब पीछे-पीछे चलते हुए पूछा, ‘‘हजूर का कुछ सामान टैक्सी में है?’’

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book