लोगों की राय

कहानी संग्रह >> प्रेम प्रसून ( कहानी-संग्रह )

प्रेम प्रसून ( कहानी-संग्रह )

प्रेमचन्द

प्रकाशक : भारतीय साहित्य संग्रह प्रकाशित वर्ष : 2014
पृष्ठ :286
मुखपृष्ठ : ई-पुस्तक
पुस्तक क्रमांक : 8588
आईएसबीएन :978-1-61301-115

Like this Hindi book 1 पाठकों को प्रिय

93 पाठक हैं

इन कहानियों में आदर्श को यथार्थ से मिलाने की चेष्टा की गई है


द्वार पर मेरी परछाईं देखकर वह सुन्दरी बाहर निकल आयी, और मुझसे बोली–यात्री, तू कौन है, और इधर क्योंकर आ निकला?

कितनी मनोहर ध्वनि थी! मैंने अबकी बार समीप से देखा, तो सुन्दरी का मुख कुम्हलाया हुआ था। उसके नेत्रों से निराशा झलक रही थी, उसके स्वर में भी करुणा और व्यथा की खटक थी।

मैंने उत्तर दिया–देवी, मैं योरप का निवासी हूँ, यहाँ देशाटन करने आया हूँ। मेरा परम सौभाग्य है कि मुझे आपसे संभाषण करने का गौरव प्राप्त हुआ।

सुन्दरी के गुलाब-से होठों पर मधुर मुस्कान की झलक दिखाई दी। उसने कुछ कुटील हास्य का भी अंश था। कदाचित् यह मेरी इस अस्वाभाविक वाक्य शैली का जवाब था। बोली–तू विदेश से यहाँ आया है। अतिथि-सत्कार हमारा कर्तव्य है, मैं आज तेरा निमंत्रण करती हूँ, स्वीकार कर।

मैंने अवसर देखकर उत्तर दिया–आपकी यह कृपा मेरे लिए गौरव की बात है। पर इस रहस्य ने मेरी भूख-प्यास बन्द कर दी है। क्या मैं आशा करूँ कि आप इसपर कुछ प्रकाश डालेंगी?

सुन्दरी ने ठंडी साँस लेकर कहा–मेरी राम कहानी विपत्ति की एक बड़ी कथा है, तुझे सुनकर दुःख होगा।

किंतु मैंने जब आग्रह किया, तो उसने मुझे फर्श पर बैठने का संकेत किया, और अपना वृत्तांत सुनाने लगी–

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

विनामूल्य पूर्वावलोकन

Prev
Next
Prev
Next

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book