कविता संग्रह >> नारी की व्यथा नारी की व्यथानवलपाल प्रभाकर
|
6 पाठकों को प्रिय 268 पाठक हैं |
मधुशाला की तर्ज पर नारी जीवन को बखानती रूबाईयाँ
53. अन्त में जाने को बोल मैं
अन्त में जाने की बोल मैं
अलविदा कह वहाँ से चल दी
तब तक वह वहाँ खड़ा
बस मुझे ही ताकता रहा
बातें उससे और भी करती
समय की पूर्ति कहाँ से करती
समय में बंधी बेचारी हूँ
क्योंकि मैं इक नारी हूँ।
¤ ¤
|
अन्य पुस्तकें
लोगों की राय
No reviews for this book