कविता संग्रह >> स्वैच्छिक रक्तदान क्रांति स्वैच्छिक रक्तदान क्रांतिमधुकांत
|
5 पाठकों को प्रिय 321 पाठक हैं |
स्वैच्छिक रक्तदान करना तथा कराना महापुण्य का कार्य है। जब किसी इंसान को रक्त की आवश्यकता पड़ती है तभी उसे इसके महत्त्व का पता लगता है या किसी के द्वारा समझाने, प्रेरित करने पर रक्तदान के लिए तैयार होता है।
भीष्म संकल्प
चेतना जागी है
स्वैच्छिक रक्तदान की।
वर्ष दो हजार सोलह
नया साल नया सवेरा
एक भीष्म संकल्प....।
रक्त के अभाव में
खोने नहीं देंगे
जिन्दगी एक भी।
एक ब्लड-बैंक
मानव का ध्रुव संकल्प।
लोग दौड़ पड़े
स्वैच्छिक रक्तदान करने
गाँव में चेतना जागी
शहरों ने अंगड़ायी ली
सामाजिक संगठनों ने
करवट बदली,
धार्मिक संस्थानों ने
सेवा की।
बूँद-बूँद रक्त
एकत्रित होने लगा
ब्लड-बैंक भरने लगा
चेतना जागृत हुई
स्वैच्छिक रक्तदान की।
0 0
|
अन्य पुस्तकें
लोगों की राय
No reviews for this book