कविता संग्रह >> उजला सवेरा उजला सवेरानवलपाल प्रभाकर
|
7 पाठकों को प्रिय 26 पाठक हैं |
आज की पीढ़ी को प्रेरणा देने वाली कविताएँ
आओ प्रिये
आज की सांझ है कितनी प्यारीनजरें तकती है राहें तुम्हारी
आ ही जाओ मेरी प्रियतमा
धरती ने बिछाई है हरियाली।
मेघ बरसते हैं छम-छम
जो आग लगाते है तन में
ऐसी सुन्दर वाटिका खिली है
चारों तरफ महकी है फुलवारी।
आ ही जाओ मेरी प्रियतमा
धरती ने बिछाई है हरियाली।
तेरे आने से मेरी प्रियतमा
इन पर आयेगी और बहार
महक उठेंगे फिर से फूल ये
खो चुके हैं सुगन्ध जो सारी।
आ ही जाओ मेरी प्रियतमा
धरती ने बिछाई है हरियाली।
0 0 0
|
अन्य पुस्तकें
लोगों की राय
No reviews for this book