कविता संग्रह >> यादें यादेंनवलपाल प्रभाकर
|
7 पाठकों को प्रिय 31 पाठक हैं |
बचपन की यादें आती हैं चली जाती हैं पर इस कोरे दिल पर अमिट छाप छोड़ जाती हैं।
श्वेत बगुले
ऊंचे नील गगन में ,
पंक्तियों में श्वेत बगुले।
लगते हैं अति सुंदर
मन को करते हर्षित
लम्बी गर्दन खुले पंख
लगता विचित्र आकर्षण
संध्याकालिन जब ये उड़ते
ऊंचे नील गगन में,
पंक्तियों में श्वेत बगुले।
मन मेरा लेता उडारी
चढ़ देखूं जब अटारी
मन चंचल बन उड़ता
फै ला अरमानों की झोली
जब-जब देखूं इनको मैं।
ऊंचे नील गगन में,
पंक्तियों में श्वेत बगुले।
0 0 0
|
अन्य पुस्तकें
लोगों की राय
No reviews for this book