कविता संग्रह >> यादें यादेंनवलपाल प्रभाकर
|
7 पाठकों को प्रिय 31 पाठक हैं |
बचपन की यादें आती हैं चली जाती हैं पर इस कोरे दिल पर अमिट छाप छोड़ जाती हैं।
गम छुपाने को
मुस्कुराता हूँ
ताकि गम छुपा रहे
मगर आँखें बयां कर देती हैं।
गाता हूँ
ताकि गम छुपा रहे,
मगर आवाज बयां कर देती है।
एक तो जुदाई का तेरे
दुजा नौकरी का मेरे
मिलकर बना है भारी गम
फिर भला क्या मुस्कुराऊं
मुस्कान में भी सच भर देती है।
मुस्कुराता हूँ
ताकि गम छुपा रहे
मगर आँखें बयां कर देती हैं।
सोचता था गम को भुलाने हेतु
कोई गीत मैं गुनगुनाऊं
मगर आवाज भी बेवफा निकली
अब गाने जो बैठा मैं
स्वर टुटा हुआ देती है।
मुस्कुराता हूँ
ताकि गम छुपा रहे
मगर आँखें बयां कर देती हैं।
0 0 0
|
अन्य पुस्तकें
लोगों की राय
No reviews for this book