कविता संग्रह >> यादें यादेंनवलपाल प्रभाकर
|
7 पाठकों को प्रिय 31 पाठक हैं |
बचपन की यादें आती हैं चली जाती हैं पर इस कोरे दिल पर अमिट छाप छोड़ जाती हैं।
बचपना
जब याद आता है बचपना
मन भरने लगता है उडारी
चेहरा हो जाता खिला-खिला।
आँखों में वो शरारती भाव
देह सुडौल हाव-भाव नटखट
करके ऊंची गर्दन चलना
हर काम करते थे झटपट
शरीर होता था तना-तना।
जब याद आता है बचपना
मन भरने लगता है उडारी
चेहरा हो जाता है खिला-खिला।
जब होता सर्दी का मौसम
जलाते उपले बीच आँगन
हाथ सेंकते बैठ चारों ओर
मन खुशी से होता प्रसन्न
शकरकंद भूनते आग जला।
जब याद आता है बचपना
मन भरने लगता है उडारी
चेहरा हो जाता है खिला-खिला।
गर्मी की तपती दोपहरी में,
जाते गाँव के बाहर उपवन में
आँख मिचने का ढोंग रचाकर
पैर दबा चुपके से निकलते
अपने घर वालों को सुला।
जब याद आता है बचपना
मन भरने लगता है उडारी
चेहरा हो जाता है खिला-खिला।
0 0 0
|
अन्य पुस्तकें
लोगों की राय
No reviews for this book