कविता संग्रह >> यादें यादेंनवलपाल प्रभाकर
|
7 पाठकों को प्रिय 31 पाठक हैं |
बचपन की यादें आती हैं चली जाती हैं पर इस कोरे दिल पर अमिट छाप छोड़ जाती हैं।
काव्य की खोज
शुद्ध काव्य की क्या खोज करूं
खुद जीवन अंधकारमय मेरा ,
पंक्तियां तैरती-डुबती सी हैं
धूमिल सा यह रास्ता है मेरा।
गमों का सांया भंवर बन कर
तैरते हुए उन सभी अक्षरों को
और किंचित उन शब्दों को
अपने अन्दर समेट कर
अथाह गहराई में ले जाता।
शुद्ध काव्य की क्या खोज करूं
खुद जीवन अंधकारमय मेरा।
टूटे हुए शब्दों को बटोर कर
माना बनाता हूँ मैं कविता
कहां मिलेगा इनको इनका
उतना स्नेह और आदर।
जो इनको मिलना है होता
शुद्ध काव्य की क्या खोज करूं
खुद जीवन अंधकारमय मेरा।
सरोबार पन रस वाक्यों को
कौन होंठो से लगाऐगा।
पानी से बिखरे भीगे शब्दों का
भला आस्वादन कौन करेगा।
इनका स्वाद मानो है फीका।
शुद्ध काव्य की क्या खोज करूं
खुद जीवन अंधकारमय मेरा।
0 0 0
|
अन्य पुस्तकें
लोगों की राय
No reviews for this book