लोगों की राय

व्यवहारिक मार्गदर्शिका >> चमत्कारिक दिव्य संदेश

चमत्कारिक दिव्य संदेश

उमेश पाण्डे

प्रकाशक : भारतीय साहित्य संग्रह प्रकाशित वर्ष : 2016
पृष्ठ :169
मुखपृष्ठ : ईपुस्तक
पुस्तक क्रमांक : 9682
आईएसबीएन :9781613014530

Like this Hindi book 4 पाठकों को प्रिय

139 पाठक हैं

सम्पूर्ण विश्व में भारतवर्ष ही एक मात्र ऐसा देश है जो न केवल आधुनिकता और वैज्ञानिकता की दौड़ में शामिल है बल्कि अपने पूर्व संस्कारों को और अपने पूर्वजों की दी हुई शिक्षा को भी साथ लिये हुए है।


शराब, तम्बाकू एवं सिगरेट की लत छुड़ाने के उपाय

शराब, तम्बाकू या सिगरेट की लत छुड़ाने हेतु सबसे मुख्य बात यह है कि तम्बाकू या सिगरेट की लत छोड़ने वाला पक्का आत्मबल उत्पन्न करे। इसके बाद ही वह तम्बाकू छोड़ सकेगा।

प्रो. विलियम सन के अनुसार तम्बाकू या सिगरेट की आदत छोड़ने का इच्छुक व्यक्ति जब-जब भी उसे सिगरेट की याद आवे, उस समय यदि वह 0.1% सिल्वर नाईट्रेट के घोल से कुल्ले करे, तो निश्चय ही कुछ समय पश्चात् उसकी सिगरेट की आदत छूट जाती है।

जो व्यक्ति शराब छोड़ना चाहे उसे शराब में पानी के बजाय नाशपाती का रस पर्याप्त मात्रा में मिलाकर पीना चाहिए। प्राचीन ग्रन्थ कहते हैं कि नाशपाती के रस के साथ शराब का सेवन करने से शराबी शराब से घृणा करने लगता है।

तंत्र शास्त्रों में वर्णित है कि घुग्घू के मांस का चूर्ण (मात्र एक चुटकी भर) शराब में मिलाकर शराबी को पिला देने से वह शराब से घृणा करने लगता है।

¤ ¤

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book