स्वास्थ्य-चिकित्सा >> चमत्कारिक पौधे चमत्कारिक पौधेउमेश पाण्डे
|
10 पाठकों को प्रिय 201 पाठक हैं |
प्रकृति में हमारे आसपास ऐसे अनेक वृक्ष हैं जो हमारे लिए परम उपयोगी हैं। ये वृक्ष हमारे लिए ईश्वर द्वारा प्रदत्त अमूल्य उपहार हैं। इस पुस्तक में कुछ अति सामान्य पौधों के विशिष्ट औषधिक, ज्योतिषीय, ताँत्रिक एवं वास्तु सम्मत सरल प्रयोगों को लिखा जा रहा है।
0 मोच आने पर- मोच आ जाने की स्थिति में गुलाबाँस के पर्याप्त पत्तों को पीसकर थोड़े से तेल और हल्दी के साथ गर्म करके संबंधित स्थान पर भली प्रकार लेपित कर ऊपर से कपड़े की पट्टियों को बाँध दें। मोच पीड़ा समाप्त होती है।
गुलाबाँस का ज्योतिषीय महत्त्व
सूर्य पीड़ा होने पर केसर, मैनसिल, गुलाबाँस के रक्तपुष्प एव इलायची मिलाकर स्नान के जल में डालें। इस जल से नित्य कुछ दिनों तक स्नान करने से सूर्य ग्रह का कुप्रभाव नष्ट होता है। इसके लाल पुष्पों को सूर्य को अर्पित करना भी शुभ है।
गुलावाँस का ताँत्रिक महत्त्व
0 गुलाबाँस के पीले फूलों को भगवान शिव को अर्पित करने से अकाल मृत्यु दोष दूर होता है।
0 माँ काली पर इसके लाल पुष्पों का अर्पण करना इच्छाओं की पूर्ति कराता है।
गुलाबाँस का वास्तु में महत्व
वास्तु की दृष्टि से गुलाबाँस के पौधे का घर की सीमा में होना शुभ होता है। घर में इसे किसी भी दिशा में लगाया जा सकता है।
* * *
|