धर्म एवं दर्शन >> हनुमान बाहुक हनुमान बाहुकगोस्वामी तुलसीदास
|
9 पाठकों को प्रिय 105 पाठक हैं |
सभी कष्टों की पीड़ा से निवारण का मूल मंत्र
। 10 ।
महाबल-सीम, महाभीम, महाबानइत,महाबीर बिदित बरायो रघुबीरको ।
कुलिस-कठोरतनु जोरपरै रोर रन,
करुना-कलित मन धारमिक धीरको ।।
दुर्जनको कालसो कराल पाल सज्जनको,
सुमिरे हरनहार तुलसीकी पीरको ।
सीय-सुखदायक दुलारो रघुनायकको,
सेवक सहायक है साहसी समीरको ।।
भावार्थ - आप अत्यन्त पराक्रम की हद, अतिशय कराल, बड़े बहादुर और रघुनाथजी द्वारा चुने हुए महाबलवान् विख्यात योद्धा हैं। वज़्र के समान कठोर शरीरवाले जिनके जोर पड़ने अर्थात् बल करने से रणस्थल में कोलाहल मच जाता है, सुन्दर करुणा एवं धैर्य के स्थान और मन से धर्माचरण करनेवाले हैं। दुष्टों के लिये काल के समान भयावने, सज्जनों को पालनेवाले और स्मरण करने से तुलसी के दुःख को हरनेवाले हैं। सीताजी को सुख देनेवाले, रघुनाथजी के दुलारे ओंर सेवकों की सहायता करने में पवनकुमार बड़े ही साहसी (हिम्मतवर) हैं।।10 ।।
|
अन्य पुस्तकें
लोगों की राय
No reviews for this book