धर्म एवं दर्शन >> हनुमान बाहुक हनुमान बाहुकगोस्वामी तुलसीदास
|
9 पाठकों को प्रिय 105 पाठक हैं |
सभी कष्टों की पीड़ा से निवारण का मूल मंत्र
श्रीगणेशाय नम:
श्रीजानकीवल्लभो विजयते
हनुमानबाहुक
। 1 ।
सिंधु-तरन, सिय-सोच-हरन, रबि-बालबरन-तनु ।भुज बिसाल, मूरति कराल कालहुको काल जनु ।।
गहन-दहन-निरदहन-लंक नि:संक, बंक-भुव ।
जातुधान-बलवान-मान-मद-दवन पवनसुव ।।
कह तुलसिदास सेवत सुलभ, सेवक हित संतत निकट।
गुनगनत, नमत, सुमिरत, जपत, समन सकल-संकट-बिकट।।
भावार्थ - जिनके शरीर का रंग उदयकाल के सूर्य के समान है, जो समुद्र लाँघकर श्रीजानकीजी के शोक को हरनेवाले, आजानुबाहु, डरावनी सूरतवाले और मानो काल के भी काल हैं । लंकारूपी गम्भीर वन को, जो जलाने योग्य नहीं था, उसे जिन्होंने निःशंक जलाया और जो टेढ़ी भौंहोंवाले तथा बलवान् राक्षसों के मान और गर्व का नाश करनेवाले हैं, तुलसीदासजी कहते हैं- वे श्रीपवनकुमार सेवा करने पर बड़ी सुगमता से प्राप्त होने वाले, अपने सेवकों की भलाई करने के लिये सदा समीप रहनेवाले तथा गुण गाने, प्रणाम करने एवं स्मरण और नाम जपने से सब भयानक संकटों को नाश करनेवाले हैं।
|
अन्य पुस्तकें
लोगों की राय
No reviews for this book