उपन्यास >> कंकाल कंकालजयशंकर प्रसाद
|
2 पाठकों को प्रिय 371 पाठक हैं |
कंकाल भारतीय समाज के विभिन्न संस्थानों के भीतरी यथार्थ का उद्घाटन करता है। समाज की सतह पर दिखायी पड़ने वाले धर्माचार्यों, समाज-सेवकों, सेवा-संगठनों के द्वारा विधवा और बेबस स्त्रियों के शोषण का एक प्रकार से यह सांकेतिक दस्तावेज हैं।
कृष्णशरण एकटक मूर्ति को
देख रहे थे।
गोस्वामी की आँखों से उस समय बिजली निकल रही थी, जो प्रतिमा को सजीव बना
रही थी। कुछ देर बाद उसकी आँखों से जलधारा बहने लगी। और वे आप-ही-आप कहने
लगे, 'तुम्हीं ने प्रण किया था कि जब-जब धर्म की ग्लानि होगी, हम उसका
उद्धार करने के लिए आवेंगे! तो क्या अभी विलम्ब है तुम्हारे बाद एक शान्ति
का दूत आया था, वह दुःख को अधिक स्पष्ट बनाकर चला गया। विरागी होकर रहने
का उपदेश दे गया; परन्तु उस शक्ति को स्थिर रखने के लिए शक्ति कहाँ रही
फिर से बर्बरता और हिंसा ताण्डव-नृत्य करने लगी है, क्या अब भी विलम्ब
है?'
जैसे मूर्ति विचलित हो
उठी।
एक ब्रह्मचारी ने आकर
नमस्कार किया। वे भी आशीर्वाद देकर उसकी ओर घूम पड़े। पूछा, 'मंगल देव!
तुम्हारे ब्रह्मचारी कहाँ हैं?'
'आ गये हैं गुरुदेव!'
'उन सबों को काम बाँट दो
और कर्र्तव्य समझा दो। आज प्रायः बहुत से लोग आवेंगे।'
'जैसी आज्ञा हो, परन्तु
गुरुदेव! मेरी एक शंका है।'
'मंगल, एक प्रवचन में
अपनी अनुभूति सुनाऊँगा, घबराओ मत। तुम्हारी सब शंकाओं का उत्तर मिलेगा।'
मंगलदेव ने सन्तोष से फिर
झुका दिया। वह लौटकर अपने ब्रह्मचारियों के पास चला आया।
आश्रम
में दो दिनों से कृष्ण-कथा हो रही थी। गोस्वामी जी बाल चरित्र कहकर उसका
उपसंहार करते हुए बोले-'धर्म और राजनीति से पीड़ित यादव-जनता का उद्धार
करके भी श्रीकृष्ण ने देखा कि यादवों को ब्रज में शांति न मिलेगी।
|