|
उपन्यास >> कंकाल कंकालजयशंकर प्रसाद
|
371 पाठक हैं |
||||||||
कंकाल भारतीय समाज के विभिन्न संस्थानों के भीतरी यथार्थ का उद्घाटन करता है। समाज की सतह पर दिखायी पड़ने वाले धर्माचार्यों, समाज-सेवकों, सेवा-संगठनों के द्वारा विधवा और बेबस स्त्रियों के शोषण का एक प्रकार से यह सांकेतिक दस्तावेज हैं।
क्रोध से देखती हुई गाला
ने कहा, 'तुम यह क्यों नहीं कहते कि हम लोग मनुष्य हैं।'
'जिस
सहृदयता से तुमने मेरी विपत्ति में सेवा की है, गाला! उसे देखकर तो मैं
कहूँगा कि तुम देव-बालिका हो!' नये का हृदय सहानुभूति की स्मृति से भर उठा
था।
'नहीं-नहीं, मैं तुमको
अपनी माँ की लिखी जीवनी पढ़ने को
दूँगी और तब तुम समझ जाओगे। चलो, रात अधिक बीत रही है, पुआल पर सो रहो।'
गाला ने नये का हाथ पकड़ लिया; दोनों उस चन्द्रिका-धौत शुभ्र रजनी से
भीगते हुए झोंपड़ी की ओर लौटे। उसके चले जाने के बाद वृक्षों की आड़ से
बूढ़ा बदन गूजर भी निकला और उनके पीछे-पीछे चला।'
प्रभात चमकने
लगा था। जंगली पक्षियों के कलनाद से कानन-प्रदेश गुंजरित था। गाला
चारे-पानी के प्रबन्ध में लग गयी थी। बदन ने नये को बुलाया। वह आकर सामने
खड़ा हो गया। बदन ने उससे बैठने के लिए कहा। उसके बैठ जाने पर गूजर कहने
लगा-'जब तुम भूख से व्याकुल, थके हुए भयभीत, सड़क से हटकर पेड़ के नीचे
पड़े हुए आधे अचेत थे, उस समय किसने तुम्हारी रक्षा की थी?'
'आपने,' नये ने कहा।
'तुम
जानते हो कि हम लोग डाकू हैं, हम लोगों को माया-ममता नहीं! परन्तु हमारी
निर्दयता भी अपना निर्दिष्ट पथ रखती है, वह है केवल धन लेने के लिए। भेद
यही है कि धन लेने का दूसरा उपाय हम लोग काम में नहीं लेते, दूसरे उपायों
को हम लोग अधम समझते हैं - धोखा देना, चोरी करना, विश्वासघात करना, यह सब
तो तुम्हारे नगरों के सभ्य मनुष्यों की जीविका के सुगम उपाय हैं, हम लोग
उनसे घृणा करते हैं। और भी - तुम वृंदावन वाले खून के भागे हुए आसामी हो -
हो न, कहकर बदन तीखी दृष्टि से नये को देखने लगा। वह सिर नीचा किये खड़ा
रहा।
|
|||||

i 








