उपन्यास >> कंकाल कंकालजयशंकर प्रसाद
|
2 पाठकों को प्रिय 371 पाठक हैं |
कंकाल भारतीय समाज के विभिन्न संस्थानों के भीतरी यथार्थ का उद्घाटन करता है। समाज की सतह पर दिखायी पड़ने वाले धर्माचार्यों, समाज-सेवकों, सेवा-संगठनों के द्वारा विधवा और बेबस स्त्रियों के शोषण का एक प्रकार से यह सांकेतिक दस्तावेज हैं।
'बाबू जी, मेरा क्या
अपराध है मैं तो आप लोगों को खोज रही थी।'
'अभागिनी! खोज रही थी
मुझे या किसी और को?'
'किसको बाबूजी बिलखते हुए
तारा ने कहा।
'जो
पास में बैठा है। मुझे खोजना चाहती है, तो एक पोस्टकार्ड न डाल देती
कलंकिनी, दुष्ट! मुझे जल पिला दिया, प्रायश्चित्त करना पड़ेगा!'
अब
मंगल के समझ में आया कि वह यात्री तारा का पिता है, परन्तु उसे विश्वास न
हुआ कि यही तारा का पिता है। क्या पिता भी इतना निर्दय हो सकता है उसे
अपने ऊपर किये गये व्यंग्य का भी बड़ा दुख हुआ, परन्तु क्या करे, इस कठोर
अपमान को तारा का भविष्य सोचकर वह पी गया। उसने धीरे-से सिसकती हुई तारा
से पूछा, 'क्या वही तुम्हारे पिता हैं?'
'हाँ, परन्तु मैं अब
क्या करूँ बाबूजी, मेरी माँ होती तो इतनी कठोरता न करती। मैं उन्हीं की
गोद में जाऊँगी।' तारा फूट-फूटकर रो रही थी।
'तेरी नीचता से दुखी होकर
महीनों हुआ, वह मर गयी, तू न मरी - कालिख पोतने के लिए जीती रही!' यात्री
ने कहा।
मंगल
से रहा न गया, उसने कहा, 'महाशय, आपका क्रोध व्यर्थ है। यह स्त्री
कुचक्रियों के फेर में पड़ गयी थी, परन्तु इसकी पवित्रता में कोई अन्तर
नहीं पड़ा, बड़ी कठिनता से इसका उद्धार करके मैं इसे आप ही के पास
पहुँचाने के लिए जाता था। भाग्य से आप मिल गये।'
|