लोगों की राय

कविता संग्रह >> संभाल कर रखना

संभाल कर रखना

राजेन्द्र तिवारी

प्रकाशक : भारतीय साहित्य संग्रह प्रकाशित वर्ष : 2016
पृष्ठ :123
मुखपृष्ठ : ईपुस्तक
पुस्तक क्रमांक : 9720
आईएसबीएन :

Like this Hindi book 4 पाठकों को प्रिय

258 पाठक हैं

मन को छूने वाली ग़ज़लों का संग्रह



41

ख़त की सूरत सही पैग़ाम तो उस तक पहुँचा


ख़त की सूरत सही पैग़ाम तो उस तक पहुँचा।
मैं न पहुँचा तो मेरा नाम तो उस तक पहुँचा।।

ये अलग बात है हो जाये बरी वो लेकिन,
हाँ मेरे क़त्ल का इल्ज़ाम तो उस तक पहुँचा।

प्यास होंठों का मुक़द्दर थी तो बुझती कैसे,
वो मगर ख़ुश था चलो जाम तो उस तक पहुँचा।

आदमी फिरता रहा सिर्फ इधर और उधर,
जब कहीं पाया न आराम तो उस तक पहुँचा।

दिल ने हर एक ख़ुशी उस पे निछावर करके,
कर दिया ख़ुद को भी नीलाम तो उस तक पहुँचा।

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

लोगों की राय

Abhilash Trivedi

लाजवाब कविताएँ!