लोगों की राय

कविता संग्रह >> संभाल कर रखना

संभाल कर रखना

राजेन्द्र तिवारी

प्रकाशक : भारतीय साहित्य संग्रह प्रकाशित वर्ष : 2016
पृष्ठ :123
मुखपृष्ठ : ईपुस्तक
पुस्तक क्रमांक : 9720
आईएसबीएन :

Like this Hindi book 4 पाठकों को प्रिय

258 पाठक हैं

मन को छूने वाली ग़ज़लों का संग्रह



70

उसको पाने के लिये ख़ुद को मिटाना होगा


उसको पाने के लिये ख़ुद को मिटाना होगा।
ये है दस्तूर मोहब्बत का निभाना होगा।।

फ़लसफ़ा प्यार का लिखने का भरम मत पालो,
जो भी मज़मून लिखोगे वो पुराना होगा।

दौर हो कोई भी मंसूर को सूली होगी,
जुर्म के नाम पे फिर कोई बहाना होगा।

मेरे चेहरे की लकीरों को समझने के लिये,
आईना होके तुझे सामने आना होगा।

उठ के चल दी मेरी ग़ैरत जो कहा साक़ी ने,
अपने हाथों से तुझे जाम उठाना होगा।

वक़्त के साथ बदल जायेगा मौसम का मिज़ाज,
आज है सख़्त सफ़र कल तो सुहाना होगा।

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

लोगों की राय

Abhilash Trivedi

लाजवाब कविताएँ!