कहानी संग्रह >> वीर बालिकाएँ वीर बालिकाएँहनुमानप्रसाद पोद्दार
|
8 पाठकों को प्रिय 152 पाठक हैं |
साहसी बालिकाओँ की प्रेरणात्मक कथाएँ
बादशाह कुतुबुद्दीन दूरबीन लगाये दूर से युद्ध देख रहा था। उसने ताजकुँवरि को युद्ध करते देखा तो अपने सिपाहियों से चिल्लाकर बोला- 'जो कोई उस लडकी को जीवित पकड़कर मेरे पास ले आयेगा, उसे मुँह माँगा इनाम दिया जायगा।'
बादशाह की घोषणा सुनकर अनगिनत मुसलमान सैनिक इनाम के लोभ में राजपूतों पर टूट पड़े। राजा सज्जनसिंह और उनके साथी राजपूत सैनिक युद्धमें मारे गये। जब ताजकुँवरि ने देखा कि मुसलमान सैनिक उसके पास आते जा रहे हैं तो उसने लक्ष्मणसिंहसे कहा- 'भैया! अपनी बहिन को बचाओ।'
लक्ष्मणसिंह की आखों में आँसू आ गये। उन्होंने कहा- 'बहिन! अब तुम्हें बचाने का क्या उपाय मेरे पास है?'
ताजकुँवरि ने भाई को ललकारा- 'राजपूत होकर रोते हो भैया! अरे, मेरा शरीर तो कभी-न-कभी मरेगा ही, तुम मेरे धर्म को बचाओ। मुसलमानों के अपवित्र हाथ तुम्हारी बहिन को छूने न पावें।
लक्ष्मणसिंह की समझ में बात आ गयी। उसने तलवार के एक झटके से ताजकुँवरि का सिर शरीर से अलग कर दिया। इसके बाद वह शत्रुओं पर साक्षात् यमराज के समान टूट पड़ा। कितने शत्रु के सैनिकों को मारकर वह गिरा, इसकी कुछ गिनती नहीं। कुतुबुद्दीन विजयी तो हुआ, पर विजय में उसे मिली लाशें और किसोरा का सूना किला।
* * *
|