लोगों की राय

कहानी संग्रह >> प्रेमचन्द की कहानियाँ 11

प्रेमचन्द की कहानियाँ 11

प्रेमचंद

प्रकाशक : भारतीय साहित्य संग्रह प्रकाशित वर्ष : 2017
पृष्ठ :155
मुखपृष्ठ : ई-पुस्तक
पुस्तक क्रमांक : 9772
आईएसबीएन :9781613015094

Like this Hindi book 1 पाठकों को प्रिय

113 पाठक हैं

प्रेमचन्द की सदाबहार कहानियाँ का ग्यारहवाँ भाग


ज्ञानप्रकाश- मैं जाकर अम्माँ से कहे देता हूँ।

सत्यप्रकाश- तो फिर मैं तुमसे भी छिपकर चला जाऊँगा।

ज्ञानप्रकाश- क्यों चले जाओगे? तुम्हें मेरी जरा भी मुहब्बत नहीं?

सत्यप्रकाश ने भाई को गले लगाकर कहा- तुम्हें छोड़कर जाने को जी तो नहीं चाहता, लेकिन जहाँ कोई पूछनेवाला नहीं, वहाँ पड़े रहना बेहयाई है। कहीं दस-पाँच की नौकरी कर लूंगा और पेट पालता रहूँगा, और किस लायक हूँ?

ज्ञानप्रकाश- तुमसे अम्माँ क्यों इतनी चिढ़ती हैं? मुझे तुमसे मिलने को मना किया करती हैं।

सत्यप्रकाश- मेरे नसीब खोटे हैं; और क्या !

ज्ञानप्रकाश- तुम लिखने पढ़ने में जी नहीं लगाते !

सत्यप्रकाश- लगता ही नहीं, कैसे लगाऊँ ! जब कोई परवा नहीं करता तो मैं भी सोचता हूँ-ऊँह, यही न होगा, ठोकर खाऊँगा। बला से !

ज्ञानप्रकाश- मुझे भूल तो न जाओगे? मैं तुम्हारे पास खत लिखा करूँगा। मुझे भी एक बार अपने यहाँ बुलाना।

सत्यप्रकाश- तुम्हारे स्कूल के पते से चिट्टी लिखूँगा।

ज्ञानप्रकाश- (रोते-रोते) मुझे न-जाने क्यों तुम्हारी बड़ी मुहब्बत लगती है।

सत्यप्रकाश- मैं तुम्हें सदैव याद रखूँगा !

यह कहकर उसने फिर भाई को गले लगाया, और घर से निकल पड़ा। पास एक कौड़ी भी न थी, और वह कलकत्ते जा रहा था।

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

विनामूल्य पूर्वावलोकन

Prev
Next
Prev
Next

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book