लोगों की राय

कहानी संग्रह >> प्रेमचन्द की कहानियाँ 30

प्रेमचन्द की कहानियाँ 30

प्रेमचंद

प्रकाशक : भारतीय साहित्य संग्रह प्रकाशित वर्ष : 2017
पृष्ठ :137
मुखपृष्ठ : ई-पुस्तक
पुस्तक क्रमांक : 9791
आईएसबीएन :9781613015285

Like this Hindi book 4 पाठकों को प्रिय

52 पाठक हैं

प्रेमचन्द की सदाबहार कहानियाँ का तीसवाँ भाग


मीरा ने हाथ जोड़कर कहा- ''महाराज, आपने प्रसाद को छुआ भी नहीं। दासी से कोई अपराध तो नहीं हुआ?''

साधु- ''नहीं, इच्छा नहीं थी।''

मीरा- ''पर मेरी विनय आपको माननी पड़ेगी।''

साधु- ''मैं तुम्हारी आज्ञा पालन करूँगा, तो तुमको भी मेरी एक बात माननी होगी।''

मीरा- ''कहिए क्या आशा है।''

साधु- ''माननी पड़ेगी।''

गीरा- ''मानूँगी।''

साधु- ''वचन देती हो?''

मीरा- ''हाँ वचन देती हूँ आप प्रसाद पाएँ।''

मीराबाई ने समझा था कि साधु किसी मंदिर बनवाने या कोई यज्ञ पूर्ण करा देने की याचना करेगा। ऐसी बातें नित्यप्रति हुआ करती थीं और मीरा का सर्वस्त्र साधु-सेवा पर अर्पण था, परंतु उस साधु ने ऐसी कोई याचना न की। वह मीरा के कानों के पास मुँह ले जाकर बोला- ''आज दो घंटे के बाद राजभवन का चोर दरवाजा खोल देना।''

मीरा विस्मित होकर बोली- ''आप कौन हैं?''

साधु ''मंदार का राजकुमार।''

मीरा ने राजकुमार को सिर से पाँव तक देखा। नेत्रों में आदर की जगह घृणा थी। कहा- ''राजपूत यों छल नहीं करते।''

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

विनामूल्य पूर्वावलोकन

Prev
Next
Prev
Next

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book