कहानी संग्रह >> प्रेमचन्द की कहानियाँ 43 प्रेमचन्द की कहानियाँ 43प्रेमचंद
|
10 पाठकों को प्रिय 353 पाठक हैं |
प्रेमचन्द की सदाबहार कहानियाँ का तैंतालीसवाँ भाग
तुरंत ही तीसरी आवाज आयी- मेरा नाम लिखो-घूरे।
यह गाँव का चौकीदार था। लोगों ने सिर उठा-उठा कर उसे देख। सहसा किसी को विश्वास न आता था कि घूरे अपना नाम लिखायेगा।
भजनसिंह ने हँसते हुए पूछा- तुम्हें क्या हुआ है घूरे?
घूरे ने कहा- मुझे वही हुआ है, जो तुम्हें हुआ है। बीस साल तक गुलामी करते-करते थक गया।
फिर आवाज आयी- मेरा नाम लिखो—काले खाँ।
वह जमींदार का सहना था, बड़ा ही जाबिर और दबंग। फिर लोगों आश्चर्य हुआ।
मैकू बोला- मालूम होता है, हमको लूट-लूटकर घर भर लिया है, क्यों।
काले खाँ गम्भीर स्वर में बोला- क्या जो आदमी भटकता रहे, उसे कभी सीधे रास्ते पर न आने दोगे भाई। अब तक जिसका नमक खाता था, उसका हुक्म बजाता था। तुमको लूट-लूट कर उसका घर भरता था। अब मालूम हुआ कि मैं बड़े भारी मुगालते में पड़ा हुआ था। तुम सब भाइयों को मैंने बहुत सताया है। अब मुझे माफी दो।
पाँचो रँगरूट एक दूसरे से लिपटते थे, उछलते थे, चीखते थे, मानो उन्होंने सचमुच स्वराज्य पा लिया हो, और वास्तव में उन्हें स्वराज्य मिल गया था। स्वराज्य चित्त की वृत्तिमात्र है। ज्योंही पराधीनता का आतंक दिल से निकल गया, आपको स्वराज्य मिल गया। भय ही पराधीनता है निर्भयता ही स्वराज्य है। व्यवस्था और संगठन तो गौण है। नायक ने उन सेवकों को सम्बोधित करके कहा- मित्रों! आप आज आजादी के सिपाहियों में आ मिले, इस पर मैं आपको बधाई देता हूं। आपको मालूम है, हम किस तरह लड़ाई करने जा रहे हैं? आपके ऊपर तरह-तरह की सख्तियाँ की जायेंगी, मगर याद रखिए, जिस तरह आज आपने मोह और लोभ का त्याग कर दिया है, उसी तरह हिंसा और क्रोध का भी त्याग कर दीजिए। हम धर्म संग्राम में जा रहे हैं। हमें धर्म के रास्ते पर जमा रहना होगा। आप इसके लिए तैयार है!
पाँचों ने एक स्वर में कहा- तैयार है!
|