कहानी संग्रह >> जयशंकर प्रसाद की कहानियां जयशंकर प्रसाद की कहानियांजयशंकर प्रसाद
|
0 |
जयशंकर प्रसाद की सम्पूर्ण कहानियाँ
ठाकुर के अपराध का आरम्भ
तो उनके मन में हो
ही चुका था। उन्होंने अपने को छिपाने का प्रयत्न छोड़ दिया। कड़ककर बोले-
”खून करने के पहले अपनी बात भी सोच लो, तुम मुझ पर सन्देह करते हो, तो यह
तुम्हारा भ्रम है। मैं तो....”
अब मैकू आगे आया। उसने
कहा- ”सरकार! बेला अब कंजरों के दल में नहीं रह
सकेगी।”
“तो तुम क्या कहना चाहते
हो?” ठाकुर साहब अपने में आ रहे थे, फिर भी
घटना-चक्र से विवश थे।
“अब
यह आपके पास रह सकती है। भूरे इसे लेकर हम लोगों के संग नहीं रह सकता।”
मैकू पूरा खिलाड़ी था। उसके सामने उस अन्धकार में रुपये चमक रहे थे।
ठाकुर को अपने अहंकार का
आश्रय मिला। थोड़ा-सा विवेक, जो उस अन्धकार में
झिलमिला रहा था, बुझ गया। उन्होंने कहा-
“तब तुम क्या चाहते हो?”
“एक हजार।”
“चलो,
मेरे साथ” - कहकर बेला का हाथ पकड़कर ठाकुर ने घोड़े को आगे बढ़ाया। भूरे
कुछ भुनभुना रहा था; पर मैकू ने उसे दूसरी ओर भेजकर ठाकुर का संग पकड़
लिया। बेला रिकाब पकड़े चली जा रही थी।
दूसरे दिन कंजरों का दल
उस गाँव से चला गया।
|