कहानी संग्रह >> मूछोंवाली मूछोंवालीमधुकान्त
|
0 |
‘मूंछोंवाली’ में वर्तमान से दो दशक पूर्व तथा दो दशक बाद के 40 वर्ष के कालखण्ड में महिलाओं में होने वाले परिवर्तन को प्रतिबिंबित करती हैं ये लघुकथाएं।
82
अर्थबल
‘सुनो...?’
‘कहिए?’ चिनी ने अपने पति बीनू की ओर गर्दन घुमा ली।
‘पिछले वर्ष तुमने अपनी प्रमोशन की बात कहकर बेबी पैदा करने का विचार पोस्टपोन करवा दिया था। अब तो तुम्हारी प्रमोशन भी हो गयी है। अब बताइए क्या ख्याल है’ विनू ने सर्द रात्रि को गरम करना चाहा।
‘एक बात समझ लो, हम दोनों, अपनी-अपनी नौकरी करते हैं। बताओ बच्चे को कौन संभालेगा?’
‘क्रेच में छोड़ देगें...।’
‘फिर तो वह बेबी हमारा नहीं क्रेच का बन जाएगा। सच कहूं मैं तो नौकरी से आने के बाद इतनी थक जाती हूं कि कुछ भी करने की हिम्मत नहीं होती, हां तुम नौकरी छोड़कर घर पर रहने लगो तो विचार किया जा सकता है।’
‘क्या आप भी नौकरी छोड़ने का विचार कर सकती हैं?’
‘नो, मैं कभी भी नौकरी छोड़, घर में बैठकर बच्चे को नहीं संभाल सकती।’ उसने स्पष्ट कह दिया।
‘तो ठीक है मैं विचार करके बताऊगां।’ बीनू पुनः करवट बदलकर सोने का उपक्रम करने लगा।
|