लोगों की राय

उपयोगी हिंदी व्याकरण

भारतीय साहित्य संग्रह

निःशुल्क ई-पुस्तकें >> उपयोगी हिंदी व्याकरण

हिंदी के व्याकरण को अधिक गहराई तक समझने के लिए उपयोगी पुस्तक

आधारभूत वाक्य साँचे


आधारभूत वाक्य साँचों का आधार अत्यावश्यक घटकों की उपस्थिति है:

1 ईश्वर है। ------------- अस्तित्व वाची रचना
2 चिड़िया उड़ती है। ------- अकर्मक
3 बच्चा दूध पीता है। ---------------सकर्मक
4 माँ ने बच्चे को टाफ़ी दी। ------------द्विकर्मक
5 मोहन बहुत होशियार है। ----------------कर्तृपूरक
6 लड़कों ने मोहन को अपना कक्षा प्रतिनिधि चुना। ----- कर्मपूरक
7 श्याम को तेज बुखार है। ------ “को” कर्तृपूरक
8 श्याम को (सड़क पर) दस रूपये मिले। ---------- “को” सकर्मक
9 श्याम को मोहन अच्छा लगता है। --------“को” कर्म पूरक

टिप्पणी

(क) लड़ना आदि क्रियाओं में कर्म भी उतना ही क्रियाकारक होता है जितना कि कर्ता, इसे सहकर्ता भी कहा जा सकता है। यहाँ परसर्ग से का प्रयोग होता है। मोहन सोहन से लड़ रहा है।

(ख) पूछना आदि धातुओँ में जिससे पूछा जाता है उसके साथ से लगता है। जैसे, गुरूजी ने मोहन से दो प्रश्न पूछे।

...Prev | Next...

To give your reviews on this book, Please Login