लोगों की राय

श्रीमद्भगवद्गीता भाग 1

महर्षि वेदव्यास

निःशुल्क ई-पुस्तकें >> श्रीमद्भगवद्गीता भाग 1

(यह पुस्तक वेबसाइट पर पढ़ने के लिए उपलब्ध है।)

एतान्न हन्तुमिच्छामि घ्नतोऽपि मधुसूदन।
अपि त्रैलोक्यराज्यस्य हेतोः किं नु महीकृते।।35।।

हे मधुसूदन! मुझे मारने पर भी अथवा तीनों लोकों के राज्य के लिये भी मैं इन सबको मारना नहीं चाहता; फिर पृथ्वी के लिये तो कहना ही क्या है?।।35।।

अर्जुन की मानसिक स्थिति क्रमशः बिगड़ती जा रही है। वह कहता है कि यदि कौरव युद्ध में उसे मार भी दें, तब भी और यदि तीनों लोकों का राज्य अपनी सारी समृद्धि के साथ उसे बिना किसी प्रयास के दे दिया जाए, तब भी वह अब इस युद्ध में प्रवृत्त नहीं होगा। पृथ्वी का राज्य अथवा हस्तिनापुर का राज्य के लिए तो निश्चित् युद्ध नहीं करेगा!

...Prev | Next...

To give your reviews on this book, Please Login