अमेरिकी यायावरयोगेश कुमार दानी |
निःशुल्क ई-पुस्तकें >> अमेरिकी यायावर |
|
उत्तर पूर्वी अमेरिका और कैनेडा की रोमांचक सड़क यात्रा की मनोहर कहानी
हमने एक कनो (एक छोटी सी नाव जिसमें अधिकतर दो लोग बैठते हैं) किराए पर ली।
उसको चलाने के लिए चप्पू और लाइफ जेकेट पहनकर हम कनो में सवार हुए। इस छोटी सी
नाव में केवल दो ही लोग बैठ कर चप्पू से नाव को चलाते हैं। यह लगभग 15 फीट की
इतनी हल्की नाव होती है कि दो लोग मिलकर उसे स्वयं नदी में उतार सकते हैं।
शुरु-शुरु में तो हमें पानी की धारा के विपरीत नाव चलाना बहुत कठिन हो गया।
इसका एक कारण यह भी था कि हम दोनों अलग-अलग दिशा में चप्पू चला रहे थे। परंतु
काफी प्रयासों के बाद हमारे चप्पू चलाने में थोड़ा सामञ्जस्य आने लगा और
धीरे-धीरे हमारी नाव उत्तर दिशा की ओर चली।
To give your reviews on this book, Please Login