लोगों की राय

लेख-निबंध >> लेख-आलेख

लेख-आलेख

सुधीर निगम

प्रकाशक : भारतीय साहित्य संग्रह प्रकाशित वर्ष : 2017
पृष्ठ :207
मुखपृष्ठ : ई-पुस्तक
पुस्तक क्रमांक : 10544
आईएसबीएन :9781610000000

Like this Hindi book 1 पाठकों को प्रिय


´´शहर?´´ किसान ने आश्चर्य से कहा, ´´वहां तो बिल भी नहीं होते। और शहर में आखिर करोगे क्या?´´

´´अरे बिल नहीं है तो क्या हुआ, मैं राजनीति में घुसूंगा। अब मेरी पूंछ तो कट ही चुकी है यानी मेरी असली पहचान खत्म हो गई है। तुम्हारा शहद चाट लिया है इसलिए अंदर जहर होते हुए भी मुंह से मीठा बोलूंगा। जब नेता बन जाऊंगा तो नेवले जैसे फुर्तीले कमांडो मेरी रक्षा करेंगे।´´

यह सुनकर किसान बेचारा घनचक्कर हो गया। उसे लगा उसके सामने कोई नेता ही खड़ा है। बड़ी हिम्मत करके पूछा, ´´लेकिन तुम्हारे ऊपर हत्या का जो दाग है उसकी तुम्हें चिंता नहीं है?´´

´´तुम अभी राजनीति से परिचित नहीं हो। आपराधिक पृष्ठभूमि और ऊपरी मीठे बोल सत्ता तक पहुंचने की सीढ़ी होते हैं। सत्ताधारी नेताओं के दागों की चिंता विपक्ष करता है, या उन पर मीडिया चिल्लाता है। दागी नेता या सरकार को इसकी चिंता नहीं होती।´´

इतना कहकर सांप सर्राता हुआ शहर की ओर चला गया।

* *

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book