मूल्य रहित पुस्तकें >> उपयोगी हिंदी व्याकरण उपयोगी हिंदी व्याकरणभारतीय साहित्य संग्रह
|
|
हिंदी के व्याकरण को अधिक गहराई तक समझने के लिए उपयोगी पुस्तक
पदक्रम की अशुद्धियाँ
अशुद्ध सावित्री जो सत्यवान की पत्नी थी, वह एक पतिव्रता
नारी थी।
शुद्ध सत्यवान की पत्नी सावित्री एक पतिव्रता नारी थी।
अशुद्ध महात्मा गाँधी का देश सदा आभारी रहेगा।
शुद्ध देश महात्मा गाँधी का सदा आभारी रहेगा।
अशुद्ध केवल यहाँ दो पुस्तकें रखी हैं।
शुद्ध यहाँ केवल दो पुस्तकें रखी हैं।
अशुद्ध खरगोश को काटकर गाजर खिलाओ।
शुद्ध गाजर काटकर खरगोश को खिलाओ।
अशुद्ध हमारे बैल इधर-उधर भटकते हुए पड़ोसियों के खेत में
जा पहुँचे।
शुद्ध इधर-उधर भटकते हुए हमारे बैल पड़ोसियों के खेत में
जा पहुँचे।
अशुद्ध एक फूलों की माला ले आइए।
शुद्ध फूलों की एक माला ले आइए।
अशुद्ध पुस्तकें ये किसकी हैं?
शुद्ध ये पुस्कें किसकी हैं?
|