लोगों की राय

मूल्य रहित पुस्तकें >> उपयोगी हिंदी व्याकरण

उपयोगी हिंदी व्याकरण

भारतीय साहित्य संग्रह

Download Book
प्रकाशक : भारतीय साहित्य संग्रह प्रकाशित वर्ष : 2021
पृष्ठ :400
मुखपृष्ठ : ईपुस्तक
पुस्तक क्रमांक : 12546
आईएसबीएन :1234567890

Like this Hindi book 0

हिंदी के व्याकरण को अधिक गहराई तक समझने के लिए उपयोगी पुस्तक


बाध्य की अशुद्धियाँ

अशुद्ध    प्रस्तुत पंक्तियाँ सरोज स्मृति ले ली है।
शुद्ध    प्रस्तुत पंक्तियाँ सरोज स्मृति से ली गई हैं।
अशुद्ध    प्रयोग के आधार पर हिंदी शब्दों को दो भागों में विभक्त किया गया है।
शुद्ध    प्रयोग के आधार पर हिंदी शब्दों को दो भागों में विभक्त किया गया है।
अशुद्ध    अध्यापक से हिंदी पढ़ाई है।
शुद्ध    अध्यापर से हिंदी पढ़ी है।
    अथवा – अध्यापक ने हिंदी पढ़ाई है।
    अथवा – अध्यापक से हिंदी पढ़वाई है।
अशुद्ध    पुलिस ने डाकुओं का पीछा किया गया।
शुद्ध    पुलिस के द्वारा डाकुओँ का पीछा किया गया।
अशुद्ध    अध्यापक ने हमसे लेख लिखाया।
शुद्ध    अध्यापक ने हमसे लेख लिखवाया।
अशुद्ध    डाकुओं ने चौकी लूटी गई।
शुद्ध    डाकुओं द्वारा चौकी लूटी गई।
अशुद्ध    मैं आम खाया गया।
शुद्ध    मुझसे आम खाया गया।
अशुद्ध    अध्यापक ने कहा गया कि कल सभी छात्र पुस्तकें न लाओ।
शुद्ध    अध्यापक द्वारा कहा गया कि कल सभी छात्र पुस्तकें न लाएँ।
अशुद्ध    मोहन ने घर गया और सोया।
अशुद्ध     मोहन घर गया और सो गया।

पुनरुक्ति की अशुद्धियाँ

उपरिलिखित तीन भेदों के अतिरिक्त वाक्य में कुछ ऐसी अशुद्धियाँ भी मिलती हैं, जिनके मूल में एक ही घटक को दो भिन्न रीतियों से एक साथ स्पष्ट किया गया है। जैसे –

मुझे केवल दस रुपये मिले। (शुद्ध)
मुझे दस रुपए मात्र मिले। (शुद्ध)

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

लोगों की राय

No reviews for this book