लोगों की राय

उपन्यास >> नास्तिक

नास्तिक

गुरुदत्त

प्रकाशक : सरल प्रकाशन प्रकाशित वर्ष : 2016
पृष्ठ :433
मुखपृष्ठ : ईपुस्तक
पुस्तक क्रमांक : 7596
आईएसबीएन :9781613011027

Like this Hindi book 5 पाठकों को प्रिय

391 पाठक हैं

खुद को आस्तिक समझने वाले कितने नास्तिक हैं यह इस उपन्यास में बड़े ही रोचक ढंग से दर्शाया गया है...


‘‘परन्तु मैं बचपना के कारण यही समझ रही थी कि आप मुझे अभी बच्ची समझ डाँट-डपट देंगी। इससे आपकी डाँट-डपट के भय से बता नहीं सकी कि मैं जा रही हूँ और कहाँ जा रही हूँ।

‘‘परन्तु अब मैं समझती हूँ कि यदि ठीक ढंग से अपनी बात बताती तो आपसे अवश्य आशीर्वाद प्राप्त कर लेती।’’

बात महादेवी को कही गयी थी, परन्तु उत्तर रविशंकर ने दिया, ‘‘हाँ! तुम्हारे व्यवहार ने मन में चंचलता उत्पन्न तो की थी। मैं समझता हूँ कि आज तुम्हारे और ज्ञानस्वरूप के व्यवहार ने उस चंचलता को बहुत सीमा तक शान्त कर दिया है।’’

बातों का सूत्र महादेवी ने अपने हाथ में लेते हुए कहा, ‘‘मैं समझती हूँ कि आगामी रविवार को मध्याह्न के भोजन के समय आप आइएगा तो उमा के भविष्य पर विचार करेंगे।’’

ज्ञानस्वरूप प्रज्ञा, सरस्वती और कमला को लेकर अरुणाचल लॉज पर पहुँचा। उमाशंकर उनके साथ कोठी तक आया था। वहाँ पहुँचते-पहुँचते उस दिन की पूर्ण घटना पर विचार होने लगा। प्रज्ञा ने घटना का विश्लेषण करते हुए कहा, ‘‘अब्बाजान भी अपने को दीनदार कहते हैं और हमारे पिताजी भी प्रति मंगल को हनुमानजी पर लड्डू चढ़ाने जा पहुँचते हैं। अब्बाजान का दीन कहता है कि हज करने तक ही खुदा है और पिताजी की ईश्वर-भक्ति हनुमानजी के मन्दिर तक ही है। मेरे कहने का अभिप्राय यह है कि दोनों एक ही श्रेणी के महापुरुष हैं।

‘‘मैं जिस प्रकार के परमात्मा का विचार रखती हूँ और आपके मानस पटल पर अंकित कर रही हूँ, वह इन वाला ईश्वर नहीं है। बस, मतभेद का मूल इसी में है।’’

‘‘यदि ये और इनके भाई-बन्धु परमात्मा को मानते हों तो हम परमात्मा को न मानने वालों में हैं और यदि हम परमात्मा को मानते हैं तो ये दोनों महानुभाव और इनके साथ कोटि-कोटि मानव नास्तिक हैं।’’

‘‘बहू!’’ सरस्वती ने कहा, ‘‘कौन ठीक है? ये अथवा तुम?’’

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book