लोगों की राय

मूल्य रहित पुस्तकें >> चन्द्रकान्ता सन्तति - 5

चन्द्रकान्ता सन्तति - 5

देवकीनन्दन खत्री

Download Book
प्रकाशक : भारतीय साहित्य संग्रह प्रकाशित वर्ष : 2011
पृष्ठ :256
मुखपृष्ठ : ई-पुस्तक
पुस्तक क्रमांक : 8403
आईएसबीएन :978-1-61301-030-3

Like this Hindi book 9 पाठकों को प्रिय

17 पाठक हैं

चन्द्रकान्ता सन्तति 5 पुस्तक का ई-संस्करण...

छठवाँ बयान


दिन दो पहर से कुछ ज्यादे ढल चुका था, जब जमानिया में दीवान साहब को रामदीन के आने की इत्तिला मिली। दीवान साहब ने रामदीन को अपने पास बुलाया और उसने दीवान साहब के सामने पहुँचकर गोपालसिंह की चीठी उनके हाथ में दी तथा जब वे चीठी पढ़ चुके तो अँगूठी भी दिखायी। दीवान साहब ने नकली रामदीन से कहा, "महाराज का हुक्म हम लोगों के सर आँखों पर, तुम अँगूठी को पहिन लो और हम लोगों की अपने हुक्म का पाबन्द समझो! सवारी और सवारों का इन्तजाम दो घड़ी के अन्दर हो जायगा। तुम यहाँ रहोगे या सवारों के साथ जाओंगे?"

रामदीन ने कहा, "मैं सवारों के साथ ही राजा साहब के पास जाऊँगा, मगर इस समय चार आदमियों को खास बाग के अन्दर पहुँचाकर उनके खाने-पीने का इन्तजाम कर देना है, जैसाकि हमारे राजा साहब का हुक्म है।"

दीवान : (ताज्जुब से) खास बाग के अन्दर?

रामदीन : जी हाँ।

दीवान : और वे चारों आदमी हैं कहाँ पर?

रामदीन : उन्हें मैं बाहर छोड़ आया हूँ।

दीवान : (कुछ सोचकर) खैर, जो राजा साहब ने हुक्म दिया हो या जो तुम्हारे जी में आवे करो, अब हम लोगों को तो रोकने-टोकने का अधिकार ही नहीं रहा।

रामदीन सलाम करके उठ खड़ा हुआ और अपने चारों साथियों को लेकर तिलिस्मी बाग के अन्दर चला गया, जहाँ इस समय बिल्कुल ही सन्नाटा था। अँगूठी के खयाल से उसे किसी ने भी नहीं रोका और मायारानी रानी बेखटके अपने ठिकाने पहुँच गयी, तथा लुकने-छिपने और अपने दरवाजों को बन्द करने लगीं।

अब हम रामदीन के साथ राजा गोपालसिंह की तरफ रवाना होते हैं और देखते हैं कि बनी-बनायी बात किस तरह चौपट होती है।

सन्ध्या होने से पहिले खाने-पीने का समान, चार रथ और दो सौ सवारों को लेकर नकली रामदीन पिपलिया घाटी की तरफ रवाना हुआ और दूसरे दिन दोपहर के बाद वहाँ पहुँचा।

आज ही सन्ध्या होने के पहिले राजा गोपालसिंह यहाँ पहुँचनेवाले थे, यह बात रामदीन की जुबानी सभों को मालूम हो चुकी थी, और सभी आदमी उनके आने का इन्तजार कर रहे थे।

सन्ध्या हो गयी, चिराग जल गया, पहर रात गयी, दोपहर रात गुजरी, आखिर तमाम रात बीत गयी, मगर राजा गोपालसिंह न आये, इसलिए नकली रामदीन के ताज्जुब का तो कहना ही क्या? उसके दिल में तरह-तरह की बातें पैदा होने लगीं, मगर इसके अतिरिक्त जितने फौजी सवार तथा लोग साथ आये थे, उन सभों को भी बहुत ताज्जुब हुआ और वे घड़ी-घड़ी राजा साहब के न आने का सबब उससे पूछने लगे, मगर रामदीन क्या जवाब देता? उसे इन बातों की खबर ही क्या थी!

दूसरे दिन सन्ध्या के समय राजा गोपालसिंह घोड़े पर सवार वहाँ आ पहुँचे, मगर अकेले थे, साईस तक साथ में न था। सिपाहियाना ठाठ से बेशकीमत कपड़ों के ऊपर तिलिस्मी कवच, खंजर और ढाल-तलवार लगाये बहुत ही सुन्दर तथा रोआबदार मालूम होते थे। सभों ने झुककर सलाम किया और नकली रामदीन ने आगे बढ़कर घोड़े की लगाम थाम ली तथा उसकी गर्दन पर दो-चार थपकी देकर कहा, "आश्चर्य है कि आपके आने से पूरे आठ पहर की देर हो गयी और फिर भी अकेले ही हैं!"

यह सुनकर राजा साहब ने कई पल तक रामदीन का मुँह देखा और तब कहा, "हाँ किशोरी, कामिनी और लक्ष्मीदेवी वगैरह ने हमारे साथ आने से इनकार किया, इसलिए हम अकेले ही आये हैं, और हमारे जाने में रात-भर की देर है। इस समय हम किसी काम को जाते हैं, सवेरे यहाँ आयेंगे, तब तक तुम सभों को इस घाटी में टिके रहना होगा!"

रामदीन : घोड़ों का दाना तो सिर्फ एक ही दिन का आया था, और सवार लोग भी...

गोपाल : खैर, क्या हर्ज है, घोड़े चराई पर गुजारा कर लेंगे और सवार लोग रात भर फाँका करेंगे।

इतना कहकर राजा गोपालसिंह ने घोड़े की बाग मोड़ी और जिधर से आये थे, उसी तरफ तेजी के साथ रवाना हो गये। रामदीन चुपचाप ज्यों-का-त्यों खड़ा उनकी तरफ देखता रह गया, और जब वे नजरों की ओट हो गये, तब उनके सभों को राजा साहब का हुक्म सुनाया और इसके बाद अपने विछावन पर जाकर सोचने लगा—

गोपालसिंह की बातें कुछ समझ में नहीं आतीं और न उनके इरादे का ही पता लगता है! लक्ष्मीदेवी और कमलिनी वगैरह को न मालूम क्यों छोड़ आये, और जब उन्होंने इनके साथ आने से इनकार किया तो इन्होंने मान क्यों लिया? क्या अब लक्ष्मीदेवी का और इनका साथ न होगा? अगर ये अकेले जमानिया गये तो क्या केवल इन्हीं के साथ वह सलूक किया जायगा, जो हम सोच चुके हैं? मगर कमलिनी वगैरह का बचे रह जाना तो अच्छा नहीं होगा। लेकिन फिर क्या किया जाय, लाचारी है। हाँ, एक बात का इन्तजाम तो कुछ किया ही नहीं गया और न पहिले इस बात का विचार ही हुआ। जमानिया पहुँचने पर जब दीवान साहब की जुबानी गोपलसिंह को यह मालूम होगा कि रामदीन ने चार आदमियों को खास अन्दर पहुँचाया है, तब यह क्या सोचेंगे और पूछने पर मुझसे क्या जवाब पावेंगे? कुछ भी नहीं। इस बात का जवाब देना मेरे लिए कठिन हो जायगा। तब फिर खास बाग पहुँचने के पहिले ही मेरा भाग जाना उचित होगा? ओफ, बड़ी भूल हो गयी, यह बात पहिले न सोच ली! दीवान साहब के बिना कुछ कहे ही, उन सभों को खास बाग में पहुँचा देना मुनासिब होता। मगर ऐसा करने पर भी तो काम नहीं चलता। अगर दीवान साहब को नहीं तो खास बाग के पहरेदारों को तो मालूम ही हो जाता कि रामदीन चार आदमियों को बाग के अन्दर छोड़ गया है, और उन्हीं की जुबानी यह बात राजा साहब को मालूम हो जाती। बात एक ही थी, सबसे अच्छा तो तब होता, जब वे लोग किसी गुप्त राह से बाग के अन्दर जाते, मगर यह सम्भव था क्योंकि जरूर भीतर से सभी रास्ते गोपालसिंह ने बन्द कर रक्खे होंगे। तब क्या करना चाहिए? हाँ, भाग ही जाना सबसे अच्छा होगा। मगर मायारानी को भी तो इस बात की खबर कर देनी चाहिए। अच्छा तब जमानिया होकर और मायारानी को कह-सुनकर भागना चाहिए। नहीं अब तो यह भी नहीं हो सकता, क्योंकि मायारानी फौजी सिपाहियों को बाग के अन्दर करके साथियों समेत कहीं छिप गयी होगी, और मैं उस बाग के गुप्त भेदों को न जानने के कारण इस लायक नहीं हूँ कि मायारानी को खोज निकालूँ और अपने दिल का हाल उनसे कहूँ या उन्हीं के साथ भी छिप रहूँ। ओफ! वह तो मजे में अपने ठिकाने पहुँच गयीं, मगर मुझे आफत में डाल गयीं। खैर अभी तो नहीं मगर गोपालसिंह को जमानिया की हद्द में पहुँचाकर जरूर भाग जाना पड़ेगा। फिर जब मायारानी उन्हें मारकर अपना दखल जमा लेंगी, तब फिर उनसे मुलाकात होती रहेगी।

इन्हीं विचारों में लीला (नकली रामदीन) ने तमाम रात आँखों में बिता दी। सवेरा होने के पहिले ही वह जरूरी कामों से छुट्टी पाने के लिए घोड़े पर सवार होकर दूर चली गयी और घण्टे-भर बाद लौट आयी।

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book