लोगों की राय

नाटक-एकाँकी >> होरी (नाटक)

होरी (नाटक)

प्रेमचन्द

प्रकाशक : भारतीय साहित्य संग्रह प्रकाशित वर्ष : 2014
पृष्ठ :158
मुखपृष्ठ : ई-पुस्तक
पुस्तक क्रमांक : 8476
आईएसबीएन :978-1-61301-161

Like this Hindi book 4 पाठकों को प्रिय

29 पाठक हैं

‘होरी’ नाटक नहीं है प्रेमचंद जी के प्रसिद्ध उपन्यास गोदान का नाट्यरूपान्तर है


गोबर— (गर्व से) हाँडी अन्दर रख दो और गोईं उधर बाँध दो। (युवक से) हाँ, होली आ रही है। मेरे द्वार पर भंग घुटेगी।

युवक— सच !

गोबर— सेर भर बादाम लाया हूँ। केसर अलग पीते ही चोला तर हो जायगा। आँखें खुल जायेंगी और खमीरा तमाकू भी है। (चुपके से) पर इस बार नकल करनी है।

युवक— तो शोभा है, गिरधारी है। वकील की नकल वह करे, पटवारी की नकल वह करे, थानेदार की, चपरासी की, सभी की नकल कर सकता है।

दूसरा युवक— पर बेचारे के पास वैसा सामान नहीं है।

गोबर— सामान का जिम्मा मेरा।

युवक— तब उसकी नकल देखने जोग होगी।

गोबर— तो फिर आओ परोगराम बना लें।

[अन्दर जाते हैं। परदा गिरता है।]

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book