लोगों की राय

कहानी संग्रह >> पाँच फूल (कहानियाँ)

पाँच फूल (कहानियाँ)

प्रेमचन्द

प्रकाशक : भारतीय साहित्य संग्रह प्रकाशित वर्ष : 2014
पृष्ठ :113
मुखपृष्ठ : ई-पुस्तक
पुस्तक क्रमांक : 8564
आईएसबीएन :978-1-61301-105

Like this Hindi book 4 पाठकों को प्रिय

425 पाठक हैं

प्रेमचन्द की पाँच कहानियाँ


इस अन्तिम विचार ने फतहचन्द के हृदय में इतना जोश भर दिया कि वह लौट पड़े और साहब से जिल्लत का बदला लेने के लिए दो-चार कदम चले; मगर फिर ख्याल आया, आखिर जो कुछ जिल्लत होनी थी, वह तो हो ली! कौन जाने बँगले पर हो या क्लब चला गया हो। उसी समय उन्हें शारदा की बेवसी और बच्चों का बिना बाप के हो जाने का ख्याल भी आ गया। फिर लौटे और घर चले।

घर में जाते ही शारदा ने पूछा—किस लिए बुलाया था, बड़ी देर हो गयी

फतहचन्द ने चारपाई पर लेटते हुए कहा—नशे की सनक थी, और क्या शैतान ने मुझे गालियाँ दी, जलील किया। बस, यही रट लगाये हुए था कि देर क्यों की निर्दयी ने चपरासी से मेरा कान पकड़ने को कहा।

शारदा ने गुस्से में आकर कहा—तुमने एक जूता उतार कर दिया नहीं सुअर को

फतहचन्द—चपरासी बहुत शरीफ है। उसने साफ कह दिया—हुजूर, मुझसे यह काम न होगा। मैंने भले आदमियों की इज्जत उतारने के लिए नौकरी नहीं की थी। वह उसी वक्त सलाम करके चला गया।

शारदा—यही बहादुरी है। तुमने उस साहब को क्यों  नहीं फटकारा  

फतहचन्द—फटकारा क्यों नहीं मैंने भी खूब सुनायी। वह छड़ी लेकर दौड़ा—मैंने भी जूता सँभाला। उसने मुझे कई छड़ियाँ जमायीं। मैंने भी कई जूते लगाये।

शारदा ने खुश होकर कहा सच इतना सा मुँह हो गया होगा उसका।

फतहचन्द—चेहरे पर झाड़ू-सी फिरी हुई थी।

शारदा—बड़ा अच्छा किया तुमने, और मारना चाहिए था। मैं होती, तो बिना जान लिए न छो़ड़ती।

फतहचन्द—मार तो आया हूँ लेकिन अब खैरियत नहीं है। देखों क्या नतीजा होता है नौकरी तो जायगी ही, शायद सजा भी काटनी पडे़।

शारदा—सजा क्यों काटनी पड़ेगी क्या कोई इन्साफ करने वाला नहीं है उसने क्यों गालियाँ दीं, क्यों छड़ी जमायी

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book