लोगों की राय

उपन्यास >> पाणिग्रहण

पाणिग्रहण

गुरुदत्त

प्रकाशक : सरल प्रकाशन प्रकाशित वर्ष : 2016
पृष्ठ :651
मुखपृष्ठ : Ebook
पुस्तक क्रमांक : 8566
आईएसबीएन :9781613011065

Like this Hindi book 9 पाठकों को प्रिय

410 पाठक हैं

संस्कारों से सनातन धर्मानुयायी और शिक्षा-दीक्षा तथा संगत का प्रभाव


‘‘वह फेल हो गया है और मेरे पास होने का समाचार मुझ तक भेजने से उसके मन में दुःख होता था। उसने डाक ही गुम कर ली और घर पर कह दिया कि तार और पत्र भेज दिये गये हैं।

‘‘आपके पत्र से समाचार पा, जब मैं लखनऊ पहुँचा और नानी तथा नानाजी से कहा कि मुझको उनका भेजा कोई भी समाचार नहीं मिला तो नानी ने विष्णु को डाँटा और इस डाँट के कारण विष्णु घर से भाग गया।

‘‘दो दिन तक प्रतीक्षा करने पर जब वह नहीं लौटा तो हम सब उसको ढूँढ़ने लगे। मेरा अनुमान था कि वह इरीन के साथ होगा। अतः कॉलेज से इरीन का पता ले हम उसके पिता से मिले। उसके पिता ने बताया कि वह बम्बई घूमने गयी है।

‘‘मैंने पूछा, ‘वह किस डिवीजन में पास हुई है?’ तो उसकी माँ ने बताया कि वह फोर्थ डिवीजन में पास हुई है, अर्थात् अनुत्तीर्णों की श्रेणी में।

‘और उसके फेल होने के उपलक्ष्य में आपने उसको बम्बई की सैर के लिए भेज दिया है?’ मैंने पुनः पूछा।

‘हाँ। जी बहलाने के लिये।’ उसका उत्तर था।

‘हमारा विश्वास था कि विष्णु उसके साथ ही गया है। दोनों के अनुत्तीर्ण होने से हमारे विश्वास में वृद्धि हो गई। मैंने इरीन का पता पूछा तो उसकी माँ ने मेरे प्रश्न का कारण पूछ लिया। मैंने बता दिया, ‘उसका एक सहपाठी विष्णुस्वरूप भी फेल होकर घर से लापता है।’

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book