लोगों की राय

उपन्यास >> पाणिग्रहण

पाणिग्रहण

गुरुदत्त

प्रकाशक : सरल प्रकाशन प्रकाशित वर्ष : 2016
पृष्ठ :651
मुखपृष्ठ : Ebook
पुस्तक क्रमांक : 8566
आईएसबीएन :9781613011065

Like this Hindi book 9 पाठकों को प्रिय

410 पाठक हैं

संस्कारों से सनातन धर्मानुयायी और शिक्षा-दीक्षा तथा संगत का प्रभाव


‘‘मैं तो यह समझती हूँ कि यदि वह पिताजी को सन्तोष दिला सके तो ठीक है।’’

‘‘सत्य?’’ रजनी ने प्रसन्न हो पूछ लिया।

राधा रजनी के उस कथन पर पिछले तीन दिन से मनन कर रही थी, जिससे उसने कहा था, ‘मनुष्य किसी साँचे में ढलकर नहीं आते। कोई भी दो मनुष्य सर्वथा समान नहीं हो सकते। अतः जीवन में सफलता उसको ही मिलती है, जिसमें अनुकूल शक्ति होती है। परस्पर एक-दूसरे के भावों का आदर करना ही जीवन को चलाने के लिए सबसे अच्छा उपाय है।’ इसी विचार से, जो रजनी की उपस्थिति से उसके मन पर छाया हुआ था, वह कह बैठी थी कि यदि वह पिताजी को सन्तुष्ट कर ले, तो ठीक है।

रजनी ने पूछ लिया, ‘‘यदि फिर झगड़ा हो तो क्या करोगी?’’

‘‘अपने इन सिद्धान्तों की रक्षा करते हुए, अनुकूल शक्ति उत्पन्न करने का यत्न करूँगी।’’

उसी सायंकाल बात तय हो गई। अगले दिन विवाह हो गया और श्री शिवकुमार जी राधा को लेकर लखनऊ को चल पड़े।

विवाह का समाचार हवा की भाँति आसपास के गाँवों में फैल गया। कई लोग लड़के को अपनी तपस्या से लड़की को जीतकर ले जाते हुए देखने के लिए एकत्रित हो गए। किसी से पूर्ण कथा कानपुर के एक हिन्दी समाचार-पत्र में भेज दी। वहाँ वह कथा छप गई। शीर्षक था, ‘सफल मजनू।’

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book