कविता संग्रह >> अंतस का संगीत अंतस का संगीतअंसार कम्बरी
|
8 पाठकों को प्रिय 397 पाठक हैं |
मंच पर धूम मचाने के लिए प्रसिद्ध कवि की सहज मन को छू लेने वाली कविताएँ
बाल
गीत
ऐसी धरती कौन
सर पर पहने ताज सुनहरा
बाहों पर आकाश है ठहरा
चरणों में है सागर गहरा
ऐसी धरती कौन?
भारत जो है प्यारा देश हमारा
राम जहाँ, रहमान जहाँ है
गीता और कुर्आन जहाँ है
हर इक धर्म समान जहाँ है
ऐसी धरती कौन?
भारत जो है प्यारा देश हमारा
गंगा का है अमृत पानी
यमुना है नदियों की रानी
संगम जिनकी प्रेम कहानी
ऐसी धरती कौन?
भारत जो है प्यारा देश हमारा
जिसकी हर ऋतु मतवाली है
खेतों - खेतों हरियाली है
ईश्वर जिसका खुद माली है
ऐसी धरती कौन?
भारत जो है प्यारा देश हमारा
कृष्णा है रसखान को प्यारा
खुसरो को है राम दुलारा
गाये कबीरा का इक-तारा
ऐसी धरती कौन?
भारत जो है प्यारा देश हमारा
* *
|
अन्य पुस्तकें
लोगों की राय
No reviews for this book