लोगों की राय

कविता संग्रह >> कह देना

कह देना

अंसार कम्बरी

प्रकाशक : भारतीय साहित्य संग्रह प्रकाशित वर्ष : 2016
पृष्ठ :165
मुखपृष्ठ : ईपुस्तक
पुस्तक क्रमांक : 9580
आईएसबीएन :9781613015803

Like this Hindi book 3 पाठकों को प्रिय

278 पाठक हैं

आधुनिक अंसार कम्बरी की लोकप्रिय ग़जलें


२७

तुमने तन या धन देखा है


तुमने तन या धन देखा है
हमने केवल मन देखा है

धीर धरे धरती के आगे
झुकते हुये गगन देखा है

जीवन की सीधी राहों का
क़दमों से अनबन देखा है

उसको अपना बना न पाये
करके लाख जतन देखा है

तेरी ही तस्वीर दिखी है
हमने जब दर्पन देखा है

बात बिना ही वो क्यूँ मुझसे
रखता बहुत जलन देखा है

उसने अपनी मर्यादा का
होते हुये हनन देखा है

दौलत के आगे दुनिया को
करते हुये नमन देखा है

तुमने देखा फ़नकारों को
हमने उनका फ़न देखा है

शायर अपनी ही ग़ज़लों में
रहता बहुत मगन देखा है

हमने तरह के इस मिसरे में
उसका पावन मन देखा है

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book