लोगों की राय

कविता संग्रह >> कह देना

कह देना

अंसार कम्बरी

प्रकाशक : भारतीय साहित्य संग्रह प्रकाशित वर्ष : 2016
पृष्ठ :165
मुखपृष्ठ : ईपुस्तक
पुस्तक क्रमांक : 9580
आईएसबीएन :9781613015803

Like this Hindi book 3 पाठकों को प्रिय

278 पाठक हैं

आधुनिक अंसार कम्बरी की लोकप्रिय ग़जलें


३५

गर्दिशों में भी यूँ चमकूँ कि शरारा हो जाऊँ


गर्दिशों में भी यूँ चमकूँ कि शरारा हो जाऊँ
जो न डूबे उसी किस्मत का सितारा हो जाऊँ

चाहता हूँ मैं यही राह न भटके कोई
मंजिलों से जो मिले जा के वो रस्ता हो जाऊँ

चाँद को देख के उसको भी खिलौना समझूँ
और फिर माँ के लिये एक खिलौना हो जाऊँ

जो चला करते है लोगों से सियासी चालें
ऐसे लोगों के लिये नहले पे दहला हो जाऊँ

मैं तो इक आईना हूँ, सच ही कहूँगा लेकिन
तेरे ऐबों के लिये काश मैं परदा हो जाऊँ

काँटा काँटे से निकलता जिस तरह मैं भी
जिससे मरता हूँ उसी ज़हर से अच्छा हो जाऊँ

‘क़म्बरी’ की ये तमन्ना है तेरी चाहत में
तेरे पैकर में ढलूँ तेरे ही जैसा हो जाऊँ

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book