कविता संग्रह >> नारी की व्यथा नारी की व्यथानवलपाल प्रभाकर
|
6 पाठकों को प्रिय 268 पाठक हैं |
मधुशाला की तर्ज पर नारी जीवन को बखानती रूबाईयाँ
74. अब बच्चे स्कूल जाने लगे
अब बच्चे स्कूल जाने लगे
मैं बूढ़ी चलने से लाचार
बैठी रहती घर के कोने में
ना सुनता कोई मेरे विचार
मेरी आँखे पत्थर हुईं
और हड्डियाँ कठोर हुई
अब जीवन से मैं हारी हूँ
क्योंकि मैं इक नारी हूँ।
¤ ¤
|
अन्य पुस्तकें
लोगों की राय
No reviews for this book