|
कविता संग्रह >> नारी की व्यथा नारी की व्यथानवलपाल प्रभाकर
|
268 पाठक हैं |
|||||||
मधुशाला की तर्ज पर नारी जीवन को बखानती रूबाईयाँ
49. माँ का खाना तैयार किया
माँ का खाना तैयार किया
बाँधा ओर माँ को भेज दिया
जब घर मैं अकेली थी
मैनें सहेली को बुला लिया
और उससे बतियाने लगी
सबकुछ उसे समझाने लगी
मन में कुछ ना मैं रखती हूँ
क्योंकि मैं इक नारी हूँ।
¤ ¤
|
|||||
अन्य पुस्तकें
लोगों की राय
No reviews for this book

i 









